Tuesday, September 01, 2009

एक अकेला शख्स











और कुछ देर में चाँद, बादलों से घिर जायेगा..
बुझ जायेगी शमां अँधेरा रोशन हो जायेगा...
तन्हाई के इस सीले से मौसम में,
फिर कोई दर्द के अलाव जलाएगा...

थक-हार कर बैठ के शबिस्तानों में अपने, वह
तन्हाई समेटेगा और गम की चादर बिछायेगा....
है जिस की खवाहिश उसको रात की इस घडी में,
वो शख्स उससे मिलने आखिरी-ए-शब् तक न आ पायेगा...

इस वक़्त वह अकेला है तो उसे अकेला रहने दो,
इस तन्हाई में ही वो खुद को हल्का कर पायेगा...
ये उदासी, ये आंसू ही उसको कुछ सहारा दे पायेंगे,
वरना वो अपने दिल पर इक बोझ ढोता जायेगा....

जब सूख जायेगा पानी उसकी आँखों का बह-बह कर,
वो खुद ही फिर यहाँ से चुप-चाप चला जायेगा....
शायद यही आंसू उसको कुछ होंसला दें पायें फिर से,
और तभी शायद वो अपने खोये लम्हे तालाश कर पायेगा....

सिर्फ ऐसी ही रातें तो अब उसकी ज़िन्दगी का सरमाया है,
यही कसक है जो उससे बादे-मौत भी जुदा न हो पायेगा...
इक आखिरी-पहर तो उसको उसको चैन से जी लेने दो दुनिया वालों,
कल तक तो वो तुम्हारे लिए अपना सब कुछ लुटा जाएगा...

तुम तंगदिल थे और हमेशा तंगदिल ही रहोगे,
जाने कब तुम्हें उसके जज्बातों का एहसास हो पायेगा...
तुम देते रहे हो और देते रहना आगे भी उसको बद्दुआएं,
फिर भी मरता हुआ, हंस कर वो तुम्हें दुआ दे जायेगा....

4 comments:

  1. is waqt wah akela hai........
    .......wo khud ko halka kar paayega.

    bahut hi emotional lines hain ,per yahi saty bhi hai...
    jab sookh jaayega pani.....chup chaap chala jayega...
    tanhai mein apney ko nitant akela pa kar apney mun ko samjhana or tassalli deney ka bahut sundar maadhyam hai ....aapki rachna vastvikta ke atyant kareeb or hridysparshi lagi....

    ReplyDelete
  2. ek baat kahu Manav.....
    lagta hi nahi ki ye kisi aur ki kavita hai.....har ek ke dil me chupe dard ko bayan karti hai kavita.....
    bas vahi aapki har kavita ki tarah ye bhi zinda ho rahi hai....


    badhai swikar karein....

    arya manu

    ReplyDelete
  3. इस वक़्त वह अकेला है तो उसे अकेला रहने दो,
    इस तन्हाई में ही वो खुद को हल्का कर पायेगा...
    ये उदासी,ये आंसू ही उसको कुछ सहारा दे पायेंगे,
    वरना वो अपने दिल पर इक बोझ ढोता जायेगा....

    अकेलेपन से जूझते इंसान की तन्हाई कुछ यूं ही बयां होती है........

    ReplyDelete
  4. very Emotional tanha tanha feelings baya kar di aapne... lagta hai jese meri, aapki, hum sabki hi baat hai yeh to....!

    ReplyDelete

आपकी टिपणी के लिए आपका अग्रिम धन्यवाद
मानव मेहता