इस हवा के बदन पर मैंने अपनी मुहब्बत का इत्र छिड़का है .... और भेजा है तेरी ओर बंद लिफ़ाफे में भर कर ..... जब मिल जाए तो इसको धीरे से खोलना महसूस करना मेरी वफ़ा को और भर लेना साँसों में अपनी .... नई सुबह फिर से नया पैगाम भेजूँगा ....... तब तक अपने जिस्म को महकाए रखना इससे .... !! 'मन'